दैनिक जनवार्ता
शिमला। हिमाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के नतीजों से ठीक एक दिन पहले विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने तीनों निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं। इसके साथ ही अब तीनों निर्दलीय विधायक कृष्णलाल ठाकुर, होशियार सिंह और आशीष शर्मा विधानसभा के सदस्य नहीं रहे। अब प्रदेश में एक बार फिर से उक्त तीनों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे।
निर्दलीय विधायकों ने 22 मार्च को अपने सदस्यता से इस्तीफा दिया था और 23 मार्च को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। आने वाले छह महीने में हिमाचल प्रदेश के तीन अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी उपचुनाव होने की संभावना है।
विधानसभा सचिवालय के सचिव ने इस्तीफे मंजूर होने की पुष्टि की है। इस्तीफे मंजूर होने के बाद अब तीन विधानसभा क्षेत्रों नालागढ़, देहरा और हमीरपुर में उपचुनाव होंगे।