Advertisement

Sirmaur : भीषण गर्मी व हीटवेव के मद्देनजर 3 और 4 जून को बंद रहेंगे ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र : सुमित खिमटा

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सुमित खिमटा ने सिरमौर जिला में बढ़ती भीषण गर्मी व हीटवेव के चलते ग्रीष्मकाल में बंद होने वाले जिला के सभी सरकारी, निजी और प्ले स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों को 3 जून और 4 जून को बंद रखने के आदेश दिए हैं।

उपायुक्त की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि उप-निदेशक उच्च व प्रारंभिक शिक्षा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर की सलाह पर स्कूली बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए ऐहतियात के तौर पर स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है।