Advertisement

Sirmaur : सिरमौर में 74.65 प्रतिशत हुआ मतदान, जिला उपायुक्त एवं निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा ने जनता का जताया आभार

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान शनिवार देर शाम संपन्न हो गया। जिला सिरमौर में 74.65 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सुमित खिमटा ने बताया कि आम लोकसभा चुनाव-2024 में जिला सिरमौर में मतदान कुल 74.65 प्रतिशत रहा।

उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में कुल 404662 मतदाता हैं, जिनमें से 302069 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। पच्छाद में कुल 77872 मतदाता हैं, जिनमें से 56939 मतदाताओं ने मतदान दिया। नाहन में 87053 मतदाता हैं, जिनमें से 69637 मतदाता, श्री रेणुकाजी में कुल 75179 मतदाताओं में से 54357, पांवटा साहिब में कुल 86788 मतदाताओं में से 65770 और शिलाई में कुल 77770 मतदाताओं में से 55366 मतदाताओं ने मतदान किया।

सुमित खिमटा ने बताया कि पच्छाद में 73.12 प्रतिशत मतदान हुआ। नाहन में 79.99 प्रतिशत, श्री रेणुकाजी में 72.30 प्रतिशत, पांवटा साहिब में 75.78 प्रतिशत और शिलाई में मतदान 71.19 प्रतिशत रहा।
उपायुक्त ने बताया कि जिला की पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण, स्वतंत्र व निष्पक्ष संपन्न हुआ और किसी प्रकार की अप्रिय घटना की शिकायत नहीं आई। इसके लिए उन्होंने चुनाव प्रक्रिया से जुड़े समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ जिला की जनता का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।