दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। विकास खंड नाहन के गांव सैनवाला में एक सप्ताह से पेयजल किल्लत बनी हुई है। हालांकि, उक्त क्षेत्र में पेयजल स्रोतों में पानी की कमी नहीं है, लेकिन उन स्रोतों से पेयजल आपूर्ति सुचारू ढंग से नहीं हो पा रही है। बताया जा रहा है कि भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान करीब डेढ़ लाख लिटर क्षमता का स्टोरेज टैंक बनाया गया था। इस टैंक के निर्माण के बाद आचार संहिता लागू हो गई थी, जिस कारण इसे जल आपूर्ति लाइन से जोड़ने का काम लटक गया था। विधानसभा चुनाव के बाद बनी कांग्रेस सरकार ने भी इसे आज तक मुख्य लाइन से नहीं जोड़ा।
नतीजन भीषण गर्मी में साढ़े तीन हजार आबादी वाले सैनवाला क्षेत्र में ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। सैनवाला आमवाला ग्राम पंचायत प्रधान संदीपक तोमर, निशा, मुकेश, अनिल और श्याम ने बताया कि इलाके में भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में पेयजल आपूर्ति सुचारू न होने से लोगों को दिक्कतें पेश आ रही हैं। उन्हें दूर दराज के जल स्रोतों से पेयजल व्यवस्था करनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने विभाग से मांग की है कि नए स्टोरेज टैंक को मुख्य आपूर्ति लाइन से शीघ्र जोड़कर पेयजल आपूर्ति सुचारू की जाए।