Advertisement

Sirmaur : प्रचंड गर्मी के चलते तीन दिन बंद रहेंगे नाहन व पांवटा साहिब में स्कूल, प्रशासनिक आदेश जारी

दैनिक जनवार्ता
नाहन/पांवटा साहिब (सिरमौर)। नाहन व पांवटा साहिब उपमंडल में भीषण गर्मी के प्रकोप के चलते सभी विद्यालयों को 29 से 31 मई तक जनहित में बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। इन आदेशों की अनुपालना उपनिदेशक उच्च शिक्षा और उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा सिरमौर द्वारा सुनिश्चित की जाएगी।

एसडीएम नाहन व पांवटा साहिब ने अपने आदेशों में बताया कि जिले के विभिन्न भागों में असामान्य रूप से हीट वेव के रूप में जानी जाने वाली स्थितियां देखी गई हैं, जिससे आम जनता के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। साथ ही मौसम विभाग ने भी आगामी दिनों में हीट वेव की स्थिति का पूर्वानुमान लगाया है।

उपमंडल नाहन के मैदानी क्षेत्रों और पांवटा साहिब में पिछले दो-तीन दिनों से अत्यधिक गर्मी पड़ रही है। भीषण गर्मी के कारण तापमान में अभूतपूर्व वृद्धि हो रही है। इस प्रतिकूल और कठोर गर्म मौसम के कारण क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक व निजी विद्यालयों के छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

इस कारण जनहित में 29 से 31 मई तक नाहन और पांवटा साहिब के प्रशासनिक क्षेत्राधिकार में संचालित सार्वजनिक व निजी विद्यालयों को बंद रखने के आदेश जारी हुए हैं।