दैनिक जनवार्ता
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के उपमंडल जोगिंदर नगर में मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में 20 बच्चे घायल हो गए। बताया जा रहा है कि एक निजी स्कूल बस बच्चों को लेकर स्कूल की ओर जा रही थी। उसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक के साथ टक्कर हो गई। इस हादसे में 20 बच्चे घायल हो गए और बस के चालक को भी गंभीर चोटें आई हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। मामले की पुष्टि डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।