दैनिक जनवार्ता
मंडी। जिला मंडी के ब्राधिवीर में टेंपो ट्रैवलर और ट्रक के बीच टक्कर में 13 लोग घायल हुए हैं। घायलों का मंडी के जोनल अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अुनसार टेंपो ट्रैवलर एचपी 45डी-2932 में पानीपत, गुजरात, आंध्रप्रदेश व तमिलनाडु के पर्यटक सवार होकर मनाली घूमने जा रहे थे। इसी दौरान वह जब मंडी के ब्राधिवीर पहुंचे तो टेंपो ट्रैवलर की सामने से आ रहे ट्रक एचपी 69-5759 से टक्कर हो गई। हादसे में टेंपो ट्रैवलर में सवार 13 लोगों को चोटें आई हैं। उन्हें उपचार के लिए मंडी जोनल अस्पताल ले जाया गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
