दैनिक जनवार्ता
पांवटा साहिब (सिरमौर)। पांवटा साहिब क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में ढाई साल के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा नाहन-पांवटा साहिब नेशनल हाईवे-07 पर पुरुवाला के पास हुआ, जहां कार और स्कूटी के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई।
जानकारी के मुताबिक अंजू अपनी स्कूटी पर एक अन्य महिला निहारिका और ढाई साल के मयंक को लेकर माजरा से पांवटा साहिब की ओर आ रही थी। इस दौरान पांवटा साहिब की ओर से एक कार तेज रफ्तार से आई और स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में स्कूटी पर सवार लोग सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को निजी अस्पताल सूरजपुर पहुंचाया, जहां पर ढाई वर्षीय मयंक पुत्र संजीव कुमार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दोनों घायलों का उपचार जारी है। वहीं कार चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया। डीएसपी अदिति सिंह ने हादसे की पुष्टि की है।