दैनिक जनवार्ता
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में 15वें वित्तीय आयोग के तहत पंचायत के विकास कार्य के लिए आए हुए करीब 42 लाख रुपए के घोटाले का मामला सामने आया है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब ऑडिट टीम द्वारा पंचायत का ऑडिट किया गया। जांच में पता चला कि जिला परिषद कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी ने करीब 42 लाख रुपए अपने अकाउंट में डलवाए और डकार गया।
बहरहाल, इस मामले में उक्त आरोपी कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही आरोपी के खिलाफ पुलिस में भी मामला दर्ज करवाया गया है। आई सन्दर्भ में जिला पंचायत अधिकारी शशि बाला का कहना है कि इस मामले में विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।