दैनिक जनवार्ता
राजगढ़ (सिरमौर)। उपमंडल राजगढ़ और चौपाल की सीमा पर धारटूखाड़ी क्षेत्र में एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में चालक की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार देर रात को पेश आया। बताया जा रहा है कि बस नाहन में आयोजित प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी जनसभा से वापिस लौट रही थी। रात लगभग 11 बजे जैसे ही बस पुलबाहल से तीन किलोमीटर पीछे धारटूखाड़ी पहुंची तो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उस समय बस में चालक और परिचालक ही थे। इस हादसे में चालक की मौत हो गई। मृतक चालक की पहचान कपिल (29), निवासी थानोगा, राजगढ़ के रुप में हुई है। जबकि परिचालक महेश, निवासी शरगांव घायल हो गया, जिसका सोलन अस्पताल में इलाज चल रहा है। दुर्घटना के बाद पुलबाहल चौकी और पझोता चौकी की टीम मौके पर पहुंची। चौपाल प्रशासन की तरफ से मृतक के परिजनों को 25000 रुपए की फौरी राहत दी गई है।
ये बस रोज इसी रूट पर चलती थी। मृतक चालक पांच बेटियो के पिता थे।
HIMACHAL ACCIDENT : पीएम मोदी की रैली से लौट रही बस दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत परिचालक घायल
