दैनिक जनवार्ता
शिलाई (सिरमौर)। प्रदेश की सड़कें जानलेवा साबित हो रही हैं। आए दिन सड़क हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। शुक्रवार को भी सोलन-मीनस मार्ग पर अंबोटा के पास हुए सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त मानल गांव के अमित (20) और तांदियो गांव, उप तहसील रोनहाट के संदीप (28) के रूप में हुई है।
हादसा उस वक्त पेश आया जब उत्तराखंड के विकासनगर से रोनहाट लौट रही पिकअप एचपी 79-3413 एक मोड़ पर अनियंत्रित हो गई। ये हादसा रोनहाट से चार किलोमीटर पहले हुआ।
बताया जा रहा है कि पिकअप जीप ने सामने से आ रही कार नंबर एचपी 85-1125 को टक्कर मारी और फिर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण और पुलिस राहत एवं बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद लोगों ने मृतकों के शवों को खाई से निकाला।
स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को 25,000 रूपए की फौरी राहत राशि जारी की है।साथ ही पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस सड़क हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है। हादसे की पुष्टि डीएसपी पांवटा साहिब अदिति सिंह ने की है।