दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के तहत सकेती रोड पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए। मृतक की शिनाख्त सुभाष पुत्र मनीराम, निवासी नागल सकेती, जिला सिरमौर हि. प्र. के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि मृतक सकेती रोड पर स्थित एक दवा उद्योग में कार्यरत था।
सुभाष वीरवार देर रात करीब 11:00 बजे कंपनी से छुट्टी करके घर लौट रहा था। उसने नितिन पुत्र जसवीर सिंह, निवासी नागल सकेती को स्कूटी से घर तक छोड़ने को कहा। नितिन और एक अन्य युवक सुभाष को उसके घर छोड़ने जा रहे थे कि रास्ते में सामने से विपरीत दिशा में तेज गति से आ रहे टिप्पर ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी चालक सुभाष की मौत हो गई जबकि पीछे बैठे अन्य दोनों युवक घायल हो गए।
बहरहाल, पुलिस ने टिपर चालक कमल हासन के खिलाफ लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाने पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी एमएस चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है। मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।
