Advertisement

Sirmaur : प्रधामंत्री मोदी की रैली के मद्देनजर कल ये रहेगा ट्रैफिक प्लान, जानें 👉 यहां

दैनिक जनवार्ता

नाहन (सिरमौर)। 24 मई को नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी जनसभा से पहले पूरा शहर छावनी में तबदील हो चुका है। सिरमौर पुलिस की ओर से जारी किए गए ट्रैफिक प्लान के मुताबिक चुनावी जनसभा के दौरान शिमला, सोलन, जमटा, रेणुकाजी की तरफ से आने वाले वाहनों को आईटीआई नाहन/बीडीओ कार्यालय तक सवारियों को उतारने के लिए आने दिया जाएगा और फिर वाहनों को वहां से वापस भेजा जाएगा।

पीएम मोदी की रैली के लिए ट्रैफिक कंट्रोल प्लान

वहीं पांवटा साहिब और कालाअंब की तरफ से आने वाले रैली के वाहनों को बस्ती चौक नाहन तक सवारियों को उतारने के लिए आने की अनुमति होगी और उसके बाद यहां से भी वाहनों को वापस भेज दिया जाएगा
इस दौरान नाहन शहर में वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। केवल आपातकालीन वाहनों की आवाजाही रहेगी। वहीं पांवटा साहिब से चंडीगढ़ जाने वाले वाहन खजुरना-विक्रमबाग-कालाअंब सड़क का प्रयोग करेंगे, जबकि चंडीगढ़-कालाअंब से पांवटा साहिब जाने वाले वाहन मोगीनंद, सैनवाला से दोसड़का-खजुरना मार्ग से होकर गुजर सकेंगे।
इसके अलावा शिमला-सोलन से पांवटा साहिब की तरफ जाने के लिए वाया चंडीगढ़-कालाअंब-सैनवाला-दोसड़का -खजुरना पुल मार्ग का उपयोग करें या सोलन-सराहां-जमटा-बायला-धौलाकुआं मार्ग से होकर भी वाहन गुजर सकेंगे।
एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने आम जनता से अपील की है कि वह कानून व यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने में पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि लोग समय से अपने आने-जाने का प्लान तैयार करें, ताकि किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
पिछले तीन दिन नाहन शहर में एसपीजी के अधिकारी प्रधानमंत्री की चुनावी रैली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाले हुए हैं और इन्हीं के निर्देशों पर चुनावी स्थल से लेकर शहर के कोने-कोने में सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चाकचौबंद बनाया गया है। मुख्य मार्गों पर शहर के हर एक रास्ते पर बेरिगेट्स लगाकर कई पुलिस जवान तैनात किए गए हैं।
यही नहीं शहर के मुख्य मार्ग को पूरी तरह से खाली करवा दिया गया है। कोई भी वाहन सड़क पर पार्क नहीं होने दिया जा रहा है। प्रदेश के अन्य जिलों सहित बाहरी राज्यों से भी अतिरिक्त फोर्स सुरक्षा व्यवस्था में तैनात की गई है। खुफियातंत्र भी पूरी तरह से एक्टिव मोड पर है।