Advertisement

Sirmaur : पांवटा साहिब में नदी में डूबने से 16 वर्षीय किशोर की मौत, दोस्तो संग नहाने गया था नदी में

दैनिक जनवार्ता

पांवटा साहिब (सिरमौर)। पांवटा साहिब उपमंडल में बाता नदी में नहाने उतरे 16 वर्षीय एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर सौरव पुत्र राकेश कुमार, निवासी भाटांवाली, तहसील पांवटा साहिब साथ लगती बाता नदी में दोस्तों संग नहाने उतरा था। इस बीच वह अचानक नदी के बहाव की चपेट में आने से डूब गया।
नहाते वक्त जैसे ही उसके दोस्तों को सौरव के डूबने का पता चला तो वे जोर जोर से चिल्लाए। बच्चों की आवाज सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और नदी से बाहर निकाल उसे सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। उधर, पांवटा साहिब की डीएसपी अदिति सिंह ने किशोर की नदी में डूबने से मौत की पुष्टि की है।