दैनिक जनवार्ता
मंडी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 मई को मंडी के दौरे को मद्देनजर रखते हुए धारा 144 के तहत जिला दंडाधिकारी मंडी अपूर्व देवगन ने आदेश जारी किए गए हैं। आदेशों के अनुसार 24 मई को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मंडी और साथ लगते क्षेत्रों को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है। इस के बीच सुरक्षित वायु मार्ग में कोई बाधा न आए, उसके लिए मंडी और इसके साथ लगते क्षेत्रों में एयरक्राफ्ट, ड्रोन, गर्म हवा का गुब्बारा, हवाई खेल, पैराग्लाइडिंग जैसी गतिविधियों पर पूर्ण रोक लगा दी गई है।
Mandi : 24 मई को मंडी में पीएम मोदी की रैली को लेकर लगाई धारा 144
