दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाआम में गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है। इससे जहां आम जनता की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं, वहीं स्कूलों के बच्चों को भी परेशानी झेलनी पड़ी रही है। इन दिनों इलाके का न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस चल रहा है। मौसम विभाग शिमला ने सिरमौर के मैदानी क्षेत्रों में लू चलने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के इस अलर्ट को देखते हुए जिला उपायुक्त सुमित खिमटा ने जहां लोगों से जरूरी एहतियात और सावधानी बरतने की अपील की है, वहीं स्कूलों के खुलने और बंद होने के समय में परिवर्तन किए जाने को लेकर शिक्षा विभाग को निर्देश जारी किए हैं। इन्हीं आदेशों का पालन करते हुए औद्योगिक क्षेत्र कालाआम के राजकीय प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रबंधन ने नई समय सारिणी के मुताबिक स्कूल खुलने और बंद होने का समय निर्धारित कर दिया है। बुधवार से सभी स्कूलों के खुलने का समय सुबह 7:30 बजे और बंद करने का समय दोपहर 1:00 बजे कर दिया गया है। अगले आदेश आने तक अब क्षेत्र के सभी स्कूलों का समय यही रहेगा। मोगीनंद विद्यालय की प्रधानाचार्या शिभा खन्ना ने बताया कि जिला प्रशासन एवम् विभाग के आदेशानुसार स्कूल के खुलने और बंद होने के समय में परिवर्तन को बुधवार से लागू कर दिया गया है।
सिरमौर : औद्योगिक क्षेत्र कालाआम के स्कूलों में नई समय सारिणी के मुताबिक शुरू हुए स्कूल, बढ़ती गर्मी के चलते जिला प्रशासन ने किया था समय सारिणी में बदलाव
