Advertisement

Sirmaur : खाई में गिरने से एक शिक्षक की मौत, क्षेत्र में शोक की लहर

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कायणू में तैनात एक शिक्षक की खाई में गिरने से मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

जानकारी के मुताबिक 38 वर्षीय विजय सिंह कन्याल रोजाना की तरह स्कूल जाने से पहले गांव के मंदिर में पूजा करने गया था। इस दौरान रास्ते में अचानक ही उसका पैर फिसला और वह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा और उसके सिर पर गंभीर चोटें आई। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और उसे उपचार के लिए संगड़ाह अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रशासन की ओर से मृतक की पत्नी को 25000 रुपए की राहत राशि दी गई है।