Advertisement

Sirmaur : सिरमौर में बढ़ती गर्मी के चलते डीसी ने जारी किए दिशा निर्देश, संबंधित विभागों को मुस्तैदी से काम करने को कहा

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर सुमित खिमटा ने जलशक्ति, वन और अन्य संबंधित विभागों को सिरमौर जिला में चल रही हीटवेव और जंगलों में बढ़ती आग की घटनाओं के नियंत्रण के लिए समय पर मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रचंड गर्मी और हीटवेव के अलर्ट को देखते हुए जलशक्ति विभाग जिला में समुचित मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाने और विभिन्न स्थानों पर स्थापित फायर हाइड्रेंट को कार्यशील बनाएं।

जिला उपायुक्त सुमित खिमटा सोमवार को नाहन में मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा अगले चार-पांच दिनों तक जिला में भीषण आग और हीटवेव के अलर्ट के मद्देनजर जलशक्ति, वन, अग्निशमन और अन्य विभागों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने हीटवेव और आग के मामलों की समीक्षा भी की।

सुमित खिमटा ने सभी संबंधित विभागों को हीटवेव और जंगलों में लगने वाली आग से निपटने के लिए समय पर अग्रिम तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रचंड गर्मी के कारण जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं। हीटवेव भी चल रही है। इसलिए सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों से संबंधित कार्यों को मुस्तैदी से पूरा करें।

खिमटा ने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सिरमौर को ग्रीष्म ऋतु में बढ़ती जंगली आग की घटनाओं के संदर्भ में समस्त पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को पंचायत एवं ग्रामीण स्तर पर अधिक से अधिक जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा। उन्होंने आगामी 30 जून तक पंचायत स्तर पर ठीकरी पहरा लगाने के आदेश भी जारी किए।

सुमित खिमटा ने जिला के ऐसे क्षेत्र जहां पर अग्निशमन चौकियां स्थापित नहीं हुई हैं, उन स्थानों पर चौकियां स्थापित करने का प्राक्लन तैयार करने के लिए कहा। उन्होंने जलशक्ति विभाग को राजगढ़ क्षेत्र में फायर हाइड्रेंट स्थापित करने के लिए सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए।

इस मौके पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एलआर वर्मा, जिला राजस्व अधिकारी चेतन चौहान, आदेशक गृहरक्षा चतुर्थ वाहिनी सिरमौर टीआर शर्मा, मुख्य अरण्यपाल सिरमौर बसंत बाबू, अधीक्षण अभियंता जलशक्ति राजीव महाजन, डीएसपी नाहन रमाकांत, मंडलीय वन अधिकारी हेडक्वार्टर रामपाल सिंह, समन्वयक-आपदा प्रबंधन व अन्य अधिकारी एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।