Advertisement

Sirmaur : नाहन के अमरपुर मोहल्ला से एक व्यक्ति का शव बरामद, पुलिस छानबीन में जुटी

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर) जिला मुख्यालय नाहन के अमरपुर मोहल्ला में पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। मृतक की शिनाख्त हरिचंद (48) पुत्र भगवानदीन, निवासी अमरपुर मोहल्ला, नाहन के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि रीठे के पेड़ के पास गली में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेजा। अभी फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि व्यक्ति की मौत किन कारणों से हुई है, इसकी जांच की जा रही है।

एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।