Advertisement

Sirmaur : राजकीय उच्च विद्यालय बनकला 2 में एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम आयोजित

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। राजकीय उच्च विद्यालय बनकला 2 में सोमवार को एक भारत, श्रेष्ठ भारत योजना के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच एकता और सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देना था।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य मामराज चौधरी के स्वागत भाषण से हुई। इस दौरान उन्होंने एक भारत, श्रेष्ठ भारत योजना के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके उपरांत एक भारत, श्रेष्ठ भारत क्लब के अध्यक्ष हितेश कुंडलास ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की भूमिका और इस योजना पर विस्तार से चर्चा की। इसके अलावा टीपी प्रोग्राम के अंतर्गत आए शिक्षक अभिषेक भारद्वाज ने भी अपने विचार रखे।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के नौवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों वंशिका, अंशिका, अदिति, शिवानी, नीतिका, सुप्रिया, अमृता, निखिल और हेमंत ने केरल के प्रसिद्ध व्यंजनों उपमा, सांभर और पायसम को प्रस्तुत किया। इसके अलावा विद्यालय के अध्यापक दीवान चंद, प्रशिक्षु शिक्षक सच्चिदानंद शर्मा और सौरभ ठाकुर ने भी इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मामराज चौधरी ने बताया कि एक भारत, श्रेष्ठ भारत एक सराहनीय प्रयास है और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।