दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। लोकसभा चुनाव के बीच सिरमौर पुलिस सीमाओं पर अलर्ट है। हरियाणा, उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश की साथ लगती जिले की सीमाओं पर 19 स्थानों पर नाके लगाकर दिन-रात वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
शनिवार देर रात पुलिस ने उत्तराखंड-हिमाचल की सीमा पर मीनस में कार नंबर एचपी 08-ए-3539 को जांच के लिए रोका। इस दौरान पुलिस ने रणजीत पुत्र लायक राम, निवासी गांव दोची, मालत, तहसील कुपवी, जिला शिमला से 3.33 लाख की नकदी बरामद की।
इस नकदी के बारे में कार मालिक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।
लिहाजा, टीम ने इस राशि को जब्त कर शिलाई की सरकारी ट्रेजरी में जमा करवा दिया है। डीएसपी पांवटा साहिब अदिति सिंह ने नकदी बरामदगी की पुष्टि की है।
