दैनिक जनवार्ता
शिमला। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी के पड्डल मैदान में प्रधानमंत्री की संभावित रैली की तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 मई को हिमाचल आने से जनता लोकसभा चुनावों में प्रदेश की चारों सीटें एक बार फिर से भाजपा की झोली में डालेगी।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि 24 मई को हिमाचल में प्रधानमंत्री मोदी की दो रैलियां होने वाली हैं। एक रैली नाहन में सुबह और दूसरी रैली दोपहर को छोटी काशी मंडी में होगी। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
वहीं, उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी को भाजपा प्रत्याशी के उपर टिप्पणी करने के बजाय मुद्दों पर बात करनी चाहिए और मुद्दों पर ही चुनाव लड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य सिंह कई बार व्यक्तिगत टिप्पणी करते हुए सीमाओं को लांघ देते हैं, जिसका राजनीति में कोई लाभ मिलने वाला नहीं है।