Advertisement

Solan Crime : एचआरटीसी के परिचालक को बेहोश कर लूटे 25 हजार रुपए, टिकटिंग मशीन भी ले गए साथ

दैनिक जनवार्ता
बद्दी (सोलन)। एचआरटीसी सोलन डिपो के परिचालक को बेहोश कर बदमाशों ने 25000 रुपए लूट लिए। जानकारी के मुताबिक पिंजौर से एक गाड़ी में लिफ्ट लेकर बद्दी जा रहे एचआरटीसी सोलन डिपो के परिचालक रणजीत सिंह को बदमाशों ने रास्ते में नशीला शीतल पेय पिलाकर बेहोश कर दिया और कैश से भरा बैग लूट ले गए। बाद में उसे बेहोशी की हालत में बद्दी के रेडलाइट चौक पर फेंककर फरार हो गए। जब सुबह 4:00 बजे उसे होश आया तो उसने अपने साथी को बुलाया। इसके बाद उसका साथी उसे बद्दी अस्पताल ले गया।

रणजीत ने बताया कि बैग में 25000 रुपये थे। आरोपी टिकटिंग मशीन भी साथ ले गए। बहरहाल, उक्त मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

डीएसपी खजाना राम ने बताया कि पुलिस ने परिचालक के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।