दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर पुलिस के डिटेक्शन सेल ने चिट्टे और नगदी के साथ तीन युवकों को दबोचा है। पुलिस ने युवक के रिहायशी घर में दबिश देकर आरोपी के कब्जे से 24 ग्राम चिट्टे समेत 52,080 रुपये कैश और 6 सीरिंज बरामद की हैं।
इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सदर पुलिस थाना नाहन में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
जानकारी के मुताबिक डिटेक्शन सेल की टीम ने नाहन के समीप मझौली के जलापड़ी में एक युवक के घर पर दबिश दी। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी वीर विक्रम उर्फ वीरू दाई (39) पुत्र स्व. विनोद कुमार कंबोज से नशे की खेप समेत कैश और यूनिसेफ डिस्पोजल सीरिंज बरामद की।
इस मामले में पुलिस ने शिवम रमौल (23) पुत्र दिनेश रमौल और रवि ठाकुर (22) पुत्र गोपाल सिंह को भी गिरफ्तार किया है। एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस इस मामले में आगामी कार्रवाई में जुटी है। आरोपियों के खिलाफ सदर पुलिस थाना नाहन में मामला दर्ज किया गया है।
