दैनिक जनवार्ता
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में 29 साल के एक पर्यटक की मौत हो गई। दिल्ली का ये पर्यटक पार्वती घाटी के कसोल-ग्राहण ट्रैकिंग रूट पर निकला था। प्रथम दृष्टया युवक की मौत दिल का दौरा पड़ने से बताई जा रही है।
मृतक की शिनाख्त सिद्धार्थ पांडे पुत्र अखिलेश पांडे, निवासी हाउस नंबर-253, शुभम अपार्ट नगर सेक्टर-12, द्वारिका, दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ कसोल से ग्राहण रूट पर ट्रैकिंग पर के दौरान चढ़ाई पर रास्ते में एक चट्टान पर मृत अवस्था में पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कुल्लू अस्पताल पहुंचाया। मौके से एक बैग और एक मोबाइल बरामद हुआ है। एसपी कुल्लू डाॅ. कार्तिकेयन ने मामले की पुष्टि की है।