दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। वन विभाग की टीम ने अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए वाहन संचालक पर कार्रवाई की है। यहां सुंकर खड्ड में विभागीय टीम ने टिपर को अवैध खनन करते दबोचा। इस पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने ट्रक संचालक से 7,500 रुपए जुर्माना वसूला।
वन मंडल नाहन की कोलर रेंज में टीम को खड्ड में अवैध खनन की शिकायत मिली थी। लिहाजा, रेंज अधिकारी कोलर महेंद्र सिंह, बीओ सुरेंद्र कुमार और वन रक्षक शुभम चौहान ने मौके पर दबिश दी और मौके पर एक टिपर को खड्ड से अवैध खनन करते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
कोलर रेंज के परिक्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि अवैध खनन पर टिपर संचालक से मौके पर ही नियमों के तहत 7,500 रुपए का जुर्माना वसूला गया। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
