दैनिक जनवार्ता
कुल्लू। मनाली-केलांग सड़क पर पर्यटकों से भरा टेंपो ट्रैवलर सड़क पर पलट गया। इस हादसे में मुंबई के एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि 19 पर्यटक घायल हुए हैं। मृतक की शिनाख्त 30 वर्षीय अभिजीत पाटिल के तौर पर हुई है। घायलों का सिविल अस्पताल और मिशन अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक पर्यटकों से भरा टेंपो ट्रैवलर (एचआर-55एपी-6911) लाहौल घाटी में घूमने के बाद मनाली की ओर लौट रहा था। इस दौरान अचानक ही गाड़ी अनियंत्रित होकर धुंधी के समीप सड़क पर पलट गई। हादसे में एक पर्यटक की मौत हुई है, जबकि अन्य पर्यटक घायल हुए हैं। घायलों का मनाली के अलग अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस हादसे की जांच कर रही है।