दैनिक जनवार्ता
मंडी। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने नामांकन दाखिल कर दिया है। एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी में अपना नामांकन पत्र भरा, वहीं दूसरी ओर छोटी काशी मंडी से कंगना रनौत ने आज अपना नामांकन दाखिल किया।
हिमाचल प्रदेश में नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन भाजपा की मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने उपायुक्त कार्यालय मंडी के में अपना नामांकन दर्ज किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे।