दैनिक जनवार्ता
ऊना। जिला ऊना के पुलिस थाना बंगाणा के बुधान गांव में नाले से एक युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक युवक की पहचान 18 वर्षीय रघु पुत्र माखन, निवासी बिजनौर, जिला हरदोई (उत्तर प्रदेश) के तौर पर हुई है।
जानकारी के मुताबिक किसी व्यक्ति ने नाले में शव पड़ा देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि मृतक डियूगली पंचायत में किराये के मकान में रह रहा था। डीएसपी ऊना अजय ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।
