Advertisement

Kullu Crime : पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा

दैनिक जनवार्ता
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के माहिली में एक महिला ने अपने पति पर रॉड से हमला कर उसे बेदर्दी से मौत घाट उतार दिया। महिला ने घटना को अंजाम देने के बाद इसे एक हादसे का रूप देने की कोशिश की। आरोपी महिला ने इस घटना में पति को बाथरूम में गिरकर हुई मौत बताने की कोशिश की। लेकिन पुलिस छानबीन में घटना का खुलासा हो गया।

मृतक गांव गिलासी, डाकघर दाबला, तहसील घुमारवीं, जिला बिलासपुर का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि मृतक पेशे से ट्रैक्टर चालक था। साथ ही फ्रूट संघ माहीली नगर में चौकीदार की भी नौकरी करता था।