दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाआम में एनएच 07 पर हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा देर शाम कालाअंब – नाहन एनएच पर मैनथापल क्षेत्र में स्थित काली माता मंदिर के पास हुआ। बाइक और ट्राले की टक्कर में बाइक सवार घायल हो गया। घायलावस्था में 108 एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से उसे नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। हादसे की सूचना कालाअंब पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और नाहन मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना हुई। खबर लिखे जाने तक पुलिस कार्रवाई जारी थी। लिहाजा, घायल बाइक सवार के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई। कालाअंब पुलिस थाना प्रभारी एमएस चौहान ने बताया कि सड़क हादसे की सूचना मिली है। जांच अधिकारी को तफ्तीश के लिए भेजा गया है। घायल को नाहन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है।
सिरमौर हादसा : कालाअंब सड़क हादसे में बाइक सवार घायल, नाहन मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन
8
