दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के कालाअंब में स्थित हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशंस के नर्सिंग संस्थान में नर्सिंग डे आयोजित किया गया। इस दौरान जीएनएम और बीएससी नर्सिंग के प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं ने दीप प्रज्वलित कर अपने पेशे को जिम्मेदारी से निभाने की शपथ ली।
हिमालयन नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल दिनेश ने बताया कि नर्सिंग डे 12 मई को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य ये है कि नर्सिंग के जन्मदाता फ्लोरेंस नाइटगेल का जन्म 12 मई 1820 को हुआ था। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नाइटगेल और उनकी टीम ने अस्पतालों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया था, जिससे मृत्यु दर में भारी कमी आई थी। इसके बाद नर्सिंग को व्यवसाय के रूप में अपनाया जाने लगा। इसी के मद्देनजर नर्सिंग के विद्यार्थियों को नर्सिंग केयर के महत्व को समझाने के उद्देश्य से 12 मई को नर्सिंग डे मनाया जाता है।
इस मौके पर संस्थान के चेयरमैन रजनीश बंसल, वाइस चेयरमैन विकास बंसल, सीईओ मन्नत बंसल ने नर्सिंग के विद्यार्थियों को उत्साह के साथ अपने कार्य क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
