Sirmaur Crime : कालाअंब टोल नाके पर अवैध शराब बरामद, उत्तराखंड परिवहन की बस में ले जाई जा रही थी 30 बोतल अंग्रेजी शराब

इस खबर को सुनें

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाआम पुलिस ने 30 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है लेकिन पुलिस ने शराब को जब्त करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक कालाअंब में एनएच 07 पर स्थित टोल नाके पर चंडीगढ़ से देहरादून जा रही उत्तराखंड की बस की जांच की गई। जांच के दौरान बस में खाली सीटों पर 2 बैग रखे हुए पाए गए, जिन्हें पुलिस ने खोल कर देखा तो उनमें 30 बोतल अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ ब्रांड की पाई गई।

आसपास बैठे यात्रियों से पूछताछ करने पर सभी ने दोनों बैग के बारे अनभिज्ञता जताई। लिहाजा, पुलिस ने उक्त दोनों बैग जब्त कर लिए और मामला दर्ज कर लिया है। कालाअंब पुलिस थाना प्रभारी एमएस चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त मामले में तफ्तीश की जा रही है।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now