Uttar Pradesh : यूपी में दिल दहला देने वाली घटना, अपने ही परिवार को उतारा मौत के घाट

इस खबर को सुनें

दैनिक जनवार्ता
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक व्यक्ति ने अपने ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी। इसके बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वहीं, मृतक के भाई ने खुद को कमरे में बंद कर अपनी जान बचाई।

वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के पल्हापुर गांव के रहने वाले अनुराग सिंह (45) ने शनिवार रात 2:30 बजे से 3:00 बजे के बीच अपनी मां सावित्री और पत्नी प्रियंका सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने 12 और 8 वर्षीय बेटी अस्वी और अर्ना सहित 4 वर्षीय पुत्र आद्विक को छत से नीचे फेंक दिया।

अंत में खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि घर के सभी सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटे आद्विक को अस्पताल ले जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
पुलिस के मुताबिक युवक नशे का आदी था। परिवार वाले उसे नशा मुक्त केंद्र ले जाना चाहते थे, इसको लेकर रात में विवाद हुआ। इसके बाद यह घटना हुई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। घर के पांच सदस्यों को मौत के घाट उतार कर खुद को गोली से उड़ाने वाले अनुराग सिंह को उसके घर वाले नशा मुक्ति केंद्र भेजना चाहते थे। इसी बात को लेकर रात को विवाद हुआ था जो हत्या की वजह बना।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now