दैनिक जनवार्ता
अंबाला/नाहन। अक्षय तृतीया एवम् भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर संत श्री आशारामजी बापू के सानिध्य में चल रहे महिला उत्थान मंडल, अंबाला की ओर से फुटबॉल चौक अंबाला कैंट में शरबत वितरण की सेवा की गई। इसके अलावा 1000 ऋषि प्रसाद मासिक पत्रिका का निशुल्क वितरण भी किया गया।

महिला उत्थान मंडल की ओर से लगाया गया शरबत वितरण स्टाल
बता दें कि संत श्री आशारामजी बापू आश्रम और उनके सतशिष्यों द्वारा कई प्रकार की जन कल्याण सेवाएं निस्वार्थ भाव से की जा रही हैं। सभी साधक सनातन संस्कृति के उत्थान और समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए तत्पर रहते हुए निष्काम भाव से सेवा कार्यों को गुरु कृपा और गुरु आज्ञा मानकर निभाते आ रहे हैं।

ऋषि प्रसाद मासिक पत्रिका वितरण सेवा
इसी कड़ी में शुक्रवार को अक्षय तृतीया एवम् भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर अंबाला कैंट में शरबत वितरण सेवा की गई। इस पुनीत कार्य में महिला उत्थान मंडल की ओर से गीता, सुमन, ऊषा मित्तल, नीरू, शिल्पा, स्नेह, कमलेश, पुष्पा, रानी, नेहा और ललिता ने भाग लिया।
——————————————————————————————————-
Edited & Posted by : Sanjay Gupta (Chief Editor) : 10 May 2024.