दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा की मेरिट सूची में इस बार जिला सिरमौर का एक स्कूल टॉप टेन मेरिट सूची में आया है। जिला सिरमौर के ददाहू क्षेत्र के एकेएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के आदित्य अंगीरस ने प्रदेशभर में सातवां स्थान हासिल किया है।
एकेएम पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि आदित्य ने दसवीं कक्षा में 99 प्रतिशत अंक लेकर पूरे प्रदेश में अपना परचम लहराया है। आदित्य कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहता है। मौजूदा में वह नाहन के एक निजी स्कूल में नॉन मेडिकल में 11वीं कक्षा का छात्र है।
आदित्य ने बताया कि उसने बिना किसी ट्यूशन के ये सफलता हासिल की है। इसके लिए उसने जी तोड़ मेहनत की। उसकी माता सविता शर्मा और पिता रविकांत शर्मा दोनों ही सरकारी विद्यालय में टीजीटी आर्ट्स के पद पर कार्यरत हैं।
बता दें कि हर परीक्षा में सिरमौर के स्कूल मेरिट सूची में अपना दबदबा कायम रखे हुए हैं। 12वीं कक्षा के नतीजों में भी सिरमौर के कई स्कूलों ने टॉप टेन में जगह बनाई है।