दैनिक जनवार्ता
मंडी। प्रदेश में क्राइम दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला मंडी जिला की तलकेहड़ पंचायत के भैरू गांव का है, जहां शातिर एक घर से लाखों रुपए नगदी सहित गहने उड़ा कर फरार हो गए। वारदात को अंजाम देते समय चोरों ने परिवार के सदस्यों को बंधक बना लिया।
भैरू निवासी संसार चंद ने इस संदर्भ में पुलिस थाना में मामला दर्ज़ करवाया है। वहीं, पुलिस ने भी शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को व्यक्ति ने बताया कि देर रात को चोर उनके घर में घुसे और परिवार के तीन सदस्यों को कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद वे चार लाख की नकदी सहित गहने लेकर मौके से भाग गए। इसके बाद परिवार के लोगों ने जब शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हुए और दरवाजा खोला लेकिन तब तक चोर नकदी आभूषण लेकर मौके से फरार हो चुके थे। लिहाजा, पुलिस उक्त मामले की जांच में जुट गई है।
Himachal News : हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहा क्राइम, मंडी में परिवार को बंधक बना कर की लूटपाट
