दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। मानवता की सेवा सर्वोपरि धर्म है। इसी भावना से श्याम सहारा कनिका फाउंडेशन समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में पंचकुला (हरियाणा) के समीप पीर मुछल्ला में श्याम सहारा कनिका फाउंडेशन मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल निरंतर जनता की सेवा करता आ रहा है।
इस अस्पताल के संस्थापक कालाअंब के उद्योगपति और समाजसेवी संजय सिंगला जरूरतमंद लोगों की सेवा करते आ रहे हैं। इसके अलावा संजय सिंगला औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक ऐसी रसोई भी संचालित कर रहे हैं, जहां मजदूरों और कामगारों को दोपहर का भोजन मात्र 5 रुपए में मुहैया कराया जा रहा है। श्याम सहारा कनिका फाउंडेशन द्वारा संचालित मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में नेत्र, हड्डी, दांत, चमड़ी, यूरोलॉजी और जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसके अलावा रक्त जांच, एक्स रे, ईसीजी, फिजियोथेरेपी की सुविधा भी उपलब्ध है।
अस्पताल में आंखों के ऑपरेशन किए जाते हैं। जरूरतमंद गरीब लोगों के आंखों के ऑपरेशन निशुल्क किए जाने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा नजर के चश्में भी चेरिटेबल रेट पर दिए जाते हैं। बता दें कि उक्त अस्पताल में चिकित्सा विशेषज्ञ को दिखाने की फीस मात्र 11 रुपए निर्धारित की गई है। खास बात ये है कि रोगी को बाहर से महंगी दवाएं खरीदने की भी आवश्यकता नहीं है। अस्पताल में ही रोगी को एक दिन की दवाई मात्र 11 रुपए में मुहैया कराई जा रही है।
अस्पताल का समय सुबह 8:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक है। इच्छुक व्यक्ति दूरभाष नंबर 01762 310405, 310437 पर संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए व्हाट्सएप नंबर 92541 24143 पर भी संपर्क कर सकते हैं। अस्पताल का पता : श्याम सहारा कनिका फाउंडेशन, नजदीक एचडीएफसी बैंक, अंब्रेला स्टोर के सामने, पीर मुछल्ला (सेक्टर 20 पंचकुला के साथ)
