दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। रक्तदान का जीवन में बहुत महत्व है। इससे किसी का जीवन बचाया जा सकता है। जो इस तथ्य को भली भांति समझते हैं वो रक्तदान करने से कभी पीछे नहीं हटते। रक्तदानियों में ऐसी ही एक शख्सियत औद्योगिक क्षेत्र कालाआम के पूनम नर्सिंग होम के डॉक्टर अजय गोयल हैं, जो वर्तमान में लायंस क्लब नाहन के सक्रिय सदस्य हैं और 118 बार रक्तदान कर चुके हैं। अभी हाल ही में डॉ. अजय गोयल ने रोटरी ब्लड बैंक सोसाइटी चंडीगढ़ में 118वी बार रक्तदान किया है। उनके मुताबिक रक्तदान एक सामाजिक यज्ञ है, इंसानी जिंदगी बचाने के लिए समाज के हर व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इससे किसी प्रकार की शारीरिक कमजोरी आती है, ऐसे भ्रम में न पड़ें। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बढ़चढ़ कर रक्तदान करें। इससे किसी को नया जीवन मिल सकता है।
Sirmaur : 👉 118 बार रक्तदान कर चुके हैं ये, लोगों को भी रक्तदान के लिए कर रहे प्रेरित
11
