Advertisement

Sirmaur : पांवटा साहिब में सेवा सम्मान से नवाजे गए समाजसेवी, दून प्रेस क्लब ने किया सम्मानित

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर की अग्रणी समाजसेवी संस्था मेरा गांव, मेरा देश एक सहारा को सेवा सम्मान से नवाजा गया है। संस्था को ये सम्मान जरूरतमंदों की सहायता करने के एवज में दिया गया है। इसके अलावा सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने वाली विभिन्न विभूतियों को भी इस सम्मान से नवाजा गया है।

जानकारी के मुताबिक दून प्रेस क्लब पांवटा साहिब की ओर से शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेवा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। अवनीत सिंह लांबा ने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान दून प्रेस क्लब ने समाज सेवा में सराहनीय योगदान देने वाले समाजसेवकों को सेवा सम्मान से सम्मानित किया। इसी कड़ी में समाजसेवी संस्था मेरा गांव मेरा देश एक सहारा को भी सम्मानित किया गया। संस्था की अध्यक्ष पुष्पा खंडूजा ने ये सम्मान प्राप्त किया।

विदित रहे कि उक्त संस्था ने पांवटा साहिब के माजरा में एक खुशियों का बैंक खोला है, जिसमें दानी लोगों से गैर जरूरी सामान कपड़े, बर्तन, जूते, किताबें वगैरा लेकर जमा की जाती हैं। इन चीजों को जरूरतमंदों में बांट दी जाती हैं।