Advertisement

Sirmaur : शिक्षक पर मारपीट का आरोप, पुलिस तक पहुंचा मामला

दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। विकास खंड नाहन के राजकीय प्राथमिक पाठशाला मोगीनंद के शिक्षक पर एक बच्चे के परिजनों ने मारपीट का आरोप लगाया है। मोगीनंद निवासी बच्चे के पिता गुरमीत सिंह ने इस संदर्भ में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। गुरमीत सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका 10 वर्षीय बेटा पांचवीं कक्षा में पढ़ता है। वीरवार को प्राथमिक पाठशाला मोगीनंद के शिक्षक ने उसकी बेरहमी से पिटाई की। परिजनों का आरोप है कि उनके बच्चे से ईंट गिर गई थी जिसके एवज में शिक्षक ने डांटने के साथ साथ थप्पड़ भी मारे। बहरहाल, बच्चे के पिता गुरमीत सिंह की शिकायत पर पुलिस ने बच्चे का मेडिकल करवा कर मामला दर्ज कर लिया है। कालाअंब पुलिस थाना प्रभारी एमएस चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस संदर्भ में आगामी कार्रवाई की जा रही है।