दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला मुख्यालय नाहन में पत्रकारों से रूबरू होते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल में विकास कार्यों को ग्रहण हुआ है। पूर्व भाजपा सरकार में जो विकास कार्य चले हुये थे वो भी बंद हैं। सिरमौर ही नहींं पूरे प्रदेश में विकास की अनदेखी से जनता त्रस्त है। अब जनता लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को इसका जवाब देने को तैयार बैठी है।
उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाए कि उन्होंने सिरमौर जिला के 75 से ज्यादा स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पटवार सर्कल, वैटरनरी डिस्पेंसरीज, उप-तहसीलें व अन्य दफ्तर बंद करके सिरमौर की जनता के साथ अन्याय किया है। सिरमौर जिला के कांग्रेसी विधायकों और नेताओं में थोड़ी सी भी जनहित कार्यों की इच्छा होती तो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सिरमौर के हक की लड़ाई लड़ते।
विनय गुप्ता ने कहा कि सिरमौर में ड्रग और खनन माफिया कांग्रेस के नेताओं के सरंक्षण में फल-फूल रहा है। बड़े-बड़े प्रभावशाली लोगों ने कालाअंब के पहाड़ तक खोद दिए। इतना सबकुछ होने के बाद भी कोई पूछने वाला नहीं है।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता इन सबका जवाब जरूर देगी। इस मौके पर राज्य कार्यसमिति सदस्य आरआर शर्मा और जिला प्रवक्ता राकेश गर्ग भी मौजूद रहे।