Advertisement

Himachal News : आईपीएस अतुल वर्मा हिमाचल प्रदेश पुलिस के नए डीजीपी नियुक्त, अधिसूचना जारी

दैनिक जनवार्ता
शिमला। आईपीएस अतुल वर्मा हिमाचल प्रदेश पुलिस के नए महानिदेशक नियुक्त हो गए हैं। अतुल वर्मा 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। निर्वाचन विभाग की मंजूरी के बाद प्रदेश की सुक्खू सरकार ने बुधवार को अतुल वर्मा को हिमाचल पुलिस महानिदेशक लगाया है। इसे लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने बुधवार को आदेश जारी कर दिए हैं।

बता दें कि अतुल वर्मा मूल रूप से झारखंड के रहने वाले हैं। वर्तमान में वह सीआईडी के प्रमुख हैं। प्रदेश सरकार ने दो माह पहले अतुल वर्मा को सीआईडी का महानिदेशक नियुक्त किया था। उनकी तैनाती संजय कुंडू की जगह हुई है। पुलिस विभाग में 35 वर्ष की सेवा के बाद डीजीपी संजय कुंडू मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए। उनकी सेवानिवृत्ति के बाद अतुल वर्मा हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक नियुक्त किए गए हैं।