दैनिक जनवार्ता
शिमला। हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में 35 वर्ष के सेवाकाल के बाद पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए। उनके सेवानिवृत होने के बाद अब प्रदेश में नए पुलिस प्रमुख को लेकर मंथन शुरू हो गया है। हालांकि, अभी तक नए पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति को लेकर कोई अधिसूचना जारी नहीं हुई। आचार संहिता को देखते हुए केंद्रीय चुनाव आयोग से अनुमति मिलने पर ही प्रदेश सरकार नए डीजीपी की नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी करेगी।
बहरहाल, नए डीजीपी को लेकर 3 नामों पर चर्चा चल रही है। इनमें 1989 बैच के एसआर ओझा, 1990 बैच के श्याम भगत नेगी और 1991 बैच के डॉ. अतुल वर्मा के नाम शामिल हैं। ओझा वर्तमान में डीजी जेल हैं। श्याम भगत नेगी अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और डॉ. अतुल वर्मा वर्तमान में सीआईडी प्रमुख हैं। अनुमान है कि इन तीनों में से किसी एक को पुलिस विभाग का नया मुखिया नियुक्त किया जाएगा।