दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोगीनंद में 12वीं कक्षा का परिणाम 92.15 प्रतिशत रहा है। मोगीनंद विद्यालय में वर्तमान में कला और विज्ञान संकाय ही संचालित किए जा रहे हैं। इनमें से बोर्ड की कला संकाय की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 92.10 फीसदी और विज्ञान संकाय का परिणाम 92.30 फीसदी रहा। 12वीं कक्षा में कुल 51 विद्यार्थियों में से 47 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। लिहाजा कुल प्रतिशत 92.15 फीसदी रहा।
सोमवार को एचपीबीओएस ने बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया, इसमें मोगीनंद स्कूल की सना शर्मा ने विद्यालय में कला संकाय में 460/500 अंक लेकर प्रथम, सिमरन ने 443/500 अंक लेकर द्वितीय, कशिश ने 431/500 अंक लेकर तृतीय और नाजिया ने 412/500 अंक प्राप्त करके चौथा स्थान प्राप्त किया है।
विज्ञान संकाय में प्रिया भारद्वाज ने 429/500 अंक प्राप्त करके पहला स्थान हासिल किया है, जबकि आयुष कुमार ने 412 अंक लेकर दूसरा और सत्यम अग्रवाल ने 376 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या शीभा खन्ना ने सभी होनहार विद्यार्थियों, अध्यापकों और अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।