Advertisement

Himachal Accident : शिमला के जुब्बल में भूस्खलन की चपेट में आई बोलेरो, दो की मौत

दैनिक जनवार्ता
शिमला। राजधानी शिमला के जुब्बल थाना क्षेत्र में हाटकोटी-पांवटा साहिब नेशनल हाइवे-707 पर एक बोलेरो गाड़ी भूस्खलन की चपेट में आकर दब गई। इस दुखद हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान विशंभर (50) पुत्र केशव राम, निवासी गांव पलकन, डाकघर रोहडू, तहसील रोहडू और सतीश (52) पुत्र प्रीतम सिंह, निवासी गांव घारा, डाकघर लोहरकोटी, तहसील रोहडू के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक हादसा दोपहर करीब दो बजे कुरडू सनैल में हुआ। इस दौरान बोलेरो वहां से गुजर रही थी। हाईवे पर हुए भूस्खलन के कारण वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। हादसे वाली जगह हाईवे के किनारे कटिंग का काम चल रहा है। माना जा रहा है कि इसी वजह से भूस्खलन हुआ है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही जुब्बल पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू किया।

भारी भरकम चट्टानें और पत्थरों से बोलेरो गाड़ी को चकनाचूर हो गई। इसके बाद मशीनरी की मदद से बड़े-बड़े पत्थरों को हटाकर शवों को गाड़ी से बाहर निकाला गया। डीएसपी रोहड़ू रविंद्र नेगी ने हादसे की पुष्टि की है।