दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाआम में सागर कत्था फैक्ट्री के पास एक किरयाना की दुकान से पुलिस ने अवैध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर कालाआम पुलिस ने त्रिलोकपुर रोड पर सागर कत्था फैक्ट्री के पास चमन लाल, निवासी गांव जोहड़ों की दुकान में दबिश दी और हरियाणा में विक्रय की जाने वाली देसी शराब के 11 अधिये और 5 पव्वे बरामद किए। खास बात ये है कि उक्त व्यक्ति भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता बताया जा रहा है। लिहाजा, जनता इसको लोकसभा चुनाव से भी जोड़कर देख रही है। फिलहाल पुलिस आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई कर रही है। कालाअंब पुलिस थाना प्रभारी मोहर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है।
Sirmaur Crime : कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र में किरयाने की दुकान से अवैध शराब बरामद, मामला दर्ज
