दैनिक जनवार्ता
शिमला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने विधानसभा उपचुनाव के लिए 6 में से 3 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मंजूरी के बाद एआईसीसी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रत्याशियों की सूची जारी की है।
कांग्रेस ने सुजानपुर सीट से कैप्टन रणजीत सिंह राणा, गगरेट से राकेश कालिया और कुटलैहड़ से विवेक शर्मा को मैदान में उतारा है। अभी धर्मशाला, बड़सर, लाहौल स्पीति में कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं।
कैप्टन रंजीत राणा और राकेश कालिया बीजेपी छोड़ हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं। अब सुजानपुर सीट पर राजेंद्र राणा के सामने कैप्टन रणजीत राणा होंगे। जबकि गगरेट से राकेश कालिया के सामने चैतन्य शर्मा चुनावी मैदान में हैं। कुटलैहड़ से देवेंद्र भुट्टो का सामना विवेक शर्मा से होगा।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इसमें धर्मशाला, सुजानपुर, बड़सर, गगरेट, कुठलैहड़ और लाहौल स्पीति शामिल हैं। इसमें तीन सीटों पर टिकट फाइनल हो गए हैं। जबकि तीन पर अभी पेंच फंसा हुआ है।