Advertisement

Himachal Crime : कलयुगी बेटे ने पिता को जिंदा जलाया, पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग

दैनिक जनवार्ता
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। घटना के बाद पिता की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें हमीरपुर अस्पताल से टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

मामला हमीरपुर जिले के पुलिस थाना भोरंज के तहत टिक्कर खतरिया क्षेत्र का है। वीरवार रात को पिता और पुत्र के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बेटे ने गुस्से में आकर पिता पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। परिवार वालो ने जब ये देखा तो बहुत मुश्किल से आग को बुझाया, लेकिन तब तक पिता बुरी तरह से झुलस चुके थे।

इसके बाद उन्हें भोरंज अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हमीरपुर अस्पताल रेफर किया। यहां उनकी हालत में कोई सुधार न होने पर डॉक्टर ने उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक पदम सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसके साथ ही आरोपी को हिरासत में लिया गया है। मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।