दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। नाहन विकास खंड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोगीनंद में स्वास्थ्य खंड धगेड़ा की ओर से किशोर स्वास्थ्य दिवस आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता डीपीओ डॉ. विनोद संगल ने की। इसमें लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस दौरान स्वास्थ्य शिक्षिका कृष्णा राठौर ने सभी विद्यार्थियों को किशोरावस्था के दौरान शारीरिक बदलावों, मानसिक स्वास्थय, नशामुक्ति, यौन एवम प्रजनन, आहार और अन्य परिवर्तनों संबंधी विस्तार से जानकारी दी।

किशोर स्वास्थ्य दिवस पर उपस्थित विद्यार्थी
इस मौके पर प्रतिरक्षण और मलेरिया विषयों पर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इसमें मलेरिया विषय पर प्रश्नोत्तरी में नम्रता प्रथम, चांदनी द्वितीय, तमन्ना तृतीय स्थान पर रही। प्रतिरक्षण में सृष्टि प्रथम, अक्षिता द्वितीय और शिवांगी तृतीय स्थान पर रही।
इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या शिभा खन्ना सहित अध्यापक और अभिभावक भी मौजूद रहे।